सर्द भरी बारिश में डटे माले नेता, सुस्त सिस्टम के विरोध में लगे जमकर नारे

0

Last Updated on December 7, 2023 by Gopi Krishna Verma

उसरी नदी पर पुराने पुल के स्थान पर जल्द हो नए पुल का निर्माण: राजेश सिन्हा

गिरिडीह। अधूरा पाईप पुल से गिरने से घायल हुई है एक गरीब लड़की को इलाज और मुआवजा दें विभाग और संवेदक। माले नेता राजेश सिन्हा, माले नेता नौसाद अहमद चांद और एकराम के द्वारा जम कर पुल बनाने के लिए नारा लगाया गया। वे लोग सर्द भारी बारिश में छाता लेकर आए थे। कहा सिरसिया में बने स्कूल, कॉलेज, मोहल्ला, इलाका और आस-पास की जनता दस साल से टापू में बसे है ऐसा प्रतीत होता है। बार-बार विभाग और संवेदक का टाल-मटोल से लाखों लोग तीन साल से परेशान है जब कि पुल टूटे हुए एक दशक हो गया। लाखों लोग और हजारों घर के लोग दस साल से परेशान है। बोले समय-समय पर आवाज उठाई जाती है, टेंडर होता है, अखबार में आता है फिर संवेदक या सिस्टम की लापरवाही से काम रोक दिया जाता है। सिन्हा ने कहा यदि पुल जल्द बनता तो लाखों लोग और हजारों घर के लोग आज परेशान नहीं होते, दो विधानसभा दो लोकसभा दो नगरनिगम का चुनाव पार हो गया। कितने प्रतिनिधि बदल गए, कितने लोग पुल बनने की आशा ही छोड़ दिए, कितने लोगों की आवाज को दबा दी गई, किंतु रिजल्ट भी जीरो है।

माले नेता नौशाद अहमद चांद आज भी पुल के अभाव में ऊपर पाईप से चढ़ कर महिला-पुरुष बच्चे जाते हैं। सौ-दो-सौ फीट ऊपर से खतरा मोल लेकर अभी परसों एक बच्ची ऊपर से पार करने के दरम्यान गिर गई और घायल है। गिरिडीह की जनता के साथ भी बड़ा प्रॉब्लम है। खराब-से-खराब परिस्थितियों को सह लेते हैं। आंदोलन मोड़ में बगोदर की तरह नहीं आते है इसलिए भी देर होती है। खास कर आस-पास मुहल्ले के लोगों को आगे आना पड़ेगा तभी असर जोरदार होगा।

इस दौरान मुख्य रूप से माले नेता एकराम और गुफरान के आलावा आदिल खान, बीरू, सोनू, नौसाद, समीर, रविन्द्र यादव, मो. एकराम, मो. लालबाबू , बिहारी, राजू तौहीद, सरफराज, बाबु, नियाज उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *