गिरिडीह कॉलेज में “विकसित भारत युवा संसद” कार्यक्रम को लेकर बैठक

0

Last Updated on March 4, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। मंगलवार को गिरिडीह कॉलेज में विकसित भारत युवा ,सांसद कार्यक्रम को लेकर बैठक किया गया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार “विकसित भारत युवा संसद” कार्यक्रम का आयोजन मेरा युवा भारत (My Bharat) पोर्टल (https://mybharat.gov.in) के माध्यम से किया जा रहा है। गिरिडीह एवं कोडरमा जिलों के लिए इस कार्यक्रम की मेजबानी गिरिडीह कॉलेज कर रहा है।


बैठक की अध्यक्षता गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने की, जबकि सदस्य सचिव के रूप में जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। बैठक में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), गिरिडीह कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी शडी. के. वर्मा, नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नय्यर परवेज आदि उपस्थित थे।बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें कार्यक्रम स्थल का निर्धारण, स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों का चयन, युवाओं की सहभागिता बढ़ाने हेतु प्रचार-प्रसार रणनीति,
My Bharat पोर्टल (https://mybharat.gov.in) पर पंजीकरण प्रक्रिया को बढ़ावा देने के उपाय, कार्यक्रम की तिथियों एवं चयन प्रक्रिया पर चर्चा शामिल रहे।

कार्यक्रम का स्वरूप

आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मार्च 2025 है। 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवा, जिनकी आयु 24 फरवरी 2025 को 18 से 25 वर्ष के बीच है, वे My Bharat पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं तथा “आपके अनुसार विकसित भारत का क्या अर्थ है?” विषय पर 1 मिनट का वीडियो अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के आधार पर अधिकतम 150 युवाओं का चयन किया जाएगा, जिन्हें गिरिडीह कॉलेज में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

नोडल जिला स्तरीय कार्यक्रम गिरिडीह कॉलेज की मेजबानी में 17 एवं 18 मार्च 2025 को गिरिडीह कॉलेज में आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों को “वन नेशन, वन इलेक्शन: विकसित भारत की ओर एक कदम” विषय पर 3 मिनट का वक्तव्य देना होगा। इस आधार पर 10 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।

प्रचार-प्रसार एवं सहभागिता हेतु अपील

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इस महत्वपूर्ण पहल में अधिक से अधिक युवा भाग लें, इसके लिए गिरिडीह एवं कोडरमा जिलों के सभी महाविद्यालयों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। NSS इकाइयों, युवा संगठनों एवं शैक्षणिक संस्थानों से अनुरोध किया जाता है कि वे इस पहल में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *