डीसी की अध्यक्षता में कोषागार विपत्र निकासी से संबंधित बैठक संपन्न, दिया गया जरूरी दिशा-निर्देश
Last Updated on February 28, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में कोषागार से विपत्र निकासी से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त द्वारा उपस्थित सभी विभागवार प्राप्त आवंटन की कोषागार से विपत्र निकासी की समीक्षा कर संबंधित विभागों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिला कोषागार पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर प्राप्त आवंटन का निकासी जल्द-से-जल्द निश्चित रूप से करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागवार प्राप्त आवंटन की व्यय राशि तथा शेष राशि की समीक्षा कर सभी संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही सभी विभागों को स-समय बिल कोषागार में भेजने का सख्त निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी विभाग को कहा कि प्राप्त आवंटन का एक्सपेंडिचर स-समय करा लें।
बैठक में उपरोक्त के आलावा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, कोषागार पदाधिकारी, सभी विभाग के पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।