नाबालिक चालक ने छह वर्षीय बच्ची पर चढ़ाया ट्रैक्टर, पसली टुटी
Last Updated on March 11, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गिरिडीह 6 नंबर पैसराबहियार निवासी गुड्डू पासवान की 6 वर्षीय बच्ची पर नाबालिक चालक द्वारा ट्रैक्टर चढ़ा देने का मामला सोमवार को सामने आया है। जिसमें बच्ची का पेट के अंदर का एक हड्डी टूट गया।
घटना कुछ दिन पहले की है; लेकिन ट्रैक्टर मालिक भुदेव चौधरी द्वारा अब तक बच्ची का इलाज़ नहीं करवाया गया है। बच्ची के परिजन भी गरीब है। बताया गया कि भुदेव चौधरी का कई ट्रैक्टर चलता है और इनके ट्रैक्टर के सभी चालक नाबालिक है ना तो ड्राइविंग लाइसेंस रहता है और ना ही नियम के अनुसार ड्राइव करता है। लिहाजा चालक की लापरवाही से एक 6 वर्षीय बच्ची वर्षा कुमारी बुरी तरह से घायल हो गई और अभी भी दर्द में कहार रहीं है।
बताया गया की सीसीएल की जमीन से जेसीबी के द्वारा मिट्टी कटाव कर ट्रैक्टर से एक निजी स्थान पर डंप कराया जा रहा था। इसी दरमियान बच्ची वहां से गुजर रही थी तभी चालक के लापरवाही के कारण बच्ची के ऊपर ट्रैक्टर का चक्का चढ़ गया। जिसमें बच्ची बुरी तरह घायल हो गईं। उपरोक्त सीसीएल की जमीन कटाव पर न ही अधिकारी और न ही जिला प्रशासन सुध ले रहीं है। घायल बच्ची के पिता गुड्डू पासवान ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर मालिक ने थाना वगैरह जाने को नहीं कहा था और इलाज का सारा खर्च देने की बात कही थी; लेकिन अभी तक बच्ची का इलाज नहीं करवाया गया है। लाचार होकर अब गरीब परिवार बच्ची के इलाज में लगे हुए हैं।
परिजन ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए ट्रैक्टर चालक और मालिक के खिलाफ कारवाई की मांग की है। अब देखना यह है की सीसीएल जमीन पर मिट्टी कटाव व लापरवाह ट्रैक्टर मालिक पर क्या करवाई होती है?