एक देश, एक निशान, एक संविधान के समर्थक थे मुखर्जी: विनय सिंह

0

Last Updated on June 24, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। ज़िले में रविवार को प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, पथ प्रदर्शक, महान शिक्षाविद, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रतीक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर बलिदान दिवस मनाया गया।

वहीं सेवानिवृत्ति इंजीनियर, विनय कुमार सिंह प्रदेश प्रवक्ता ओबीसी मोर्चा भाजपा के शिवपूरी आवासीय कार्यालय गिरिडीह में डॉक्टर मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। संबोधित करते हुए विनय कुमार सिंह ने बताया की हम सभी के प्रेरणा स्रोत डॉक्टर मुखर्जी के द्वारा भारतीय जनसंघ की स्थापना की गई थी जो आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में है। देश स्वतंत्रता के समय जब कश्मीर में दो विधान दो निशान की बात आयी तो डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहित अन्य राष्ट्रवादी विचारधारा के लोगों ने इसका विरोध करते हुए प्रतिबंध के बावजूद कश्मीर गए जहां उन्हें जेल में बंद किया गया।

उन्होंने कहा कि उनका आकस्मिक देहांत हो गया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने कश्मीर से 370 धारा समाप्त कर डॉक्टर मुखर्जी के सपनों को पूरा करने का काम किया।

मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उमाशंकर वर्मा आदित्य आनंद ,आशीष कुमार ,सत्येंद्र सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *