राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी आकाश ने किया रक्तदान
Last Updated on June 5, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गिरिडीह के राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी आकाश सिंह एक जरूरत मंद के लिए रक्त दान करते हुए।
खेल के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर लेते हैं हिस्सा।
इनका कहना हैं रक्त दान किसी को जीवन देने के समान हैं साथ ही खुद को स्वस्थ रखने के लिए भी निरंतर रक्त दान करना चाहिए हर तीन माह में रक्त दान कर सकते है और उस रक्त से किसी को जीवन का उपहार दे सकते है।
साथ ही उस बात का भी ख्याल रखें अगर जिसको रक्त की जरूरत है। उसके परिवार में कोई देने लायक हैं तो पहले उसे देने बोले आज के समय में बहुत से ऐसे लोग भी समाज में है जिनकी सोच होती हैं जब जुगाड हो ही जा रहा हैं दुसरे से तो में क्यों दू रक्त?