सदर प्रखंड़ के चैताडीह में गर्भवती महिला के इलाज में लापहरवाही

0

Last Updated on March 17, 2024 by Gopi Krishna Verma


गिरिडीह। गिरिडीह सदर प्रखंड़ स्थित चैताडीह मातृशिशु सदर अस्पताल में कई गर्भवती महिला के इलाज में की जा रही लापरवाही और अनदेखी किए जाने की शिकायत पर गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो. हसनैन अली अस्पताल पहुंचे और निरीक्षण के दौरान कोई भी ऑन ड्यूटी डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहने से भड़क उठे।

वहीं अस्पताल कर्मियों पर अव्यवस्था और मनमानी को लेकर जमकर फटकार लगाई। गिरिडीह सीएस को फोन कर मामले से अवगत कराया गया साथ ही शीघ्र ही व्यवस्था में बदलाव लाने की बात कही गई। इधर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री तक उक्त मामले को लेकर लिखित रूप में शिकायत करने की बात कही गई।

मौके पर जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने कहा कि सुबह से ही मरीजों के द्वारा लगातार मिल रहे शिकायत के बाद चैताडीह के मातृशिशु सदर अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया और इस दौरान ऑन ड्यूटी डॉक्टर मेघा शर्मा जिनका अस्पताल के शेड्यूल में दोपहर 3:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक ड्यूटी थी पर मेरे पहुंचने के एक घंटे तक कोई डॉक्टर वहां मौजूद नहीं था और ऐसे ऐसी स्थिति में माना जा सकता है कि सरकारी अस्पताल में मरीजों के साथ किया जा रहा यह बर्ताव कहीं से काबिले बर्दाश्त नहीं है। क्योंकि इस तरह के अस्पतालों को सरकार ने आम जनता, गरीब, मजदूर, किसान के परिवार के लोगों के लिए मुफ्त चिकित्सा देने के लिए बनाया है पर कुछ निजी अस्पतालों और ऐसे सरकारी अस्पताल के कर्मियों एवं सहिया के मिली भगत से सरकारी अस्पताल में मरीज के परिजनों को इतना डरा दिया जाता है और इतना अनदेखी किया जाता है। लोग वैसे स्थिति में कुछ बिचौलियों के बहकावे में आकर निजी अस्पताल भेज दिया जाता है। जहां उनसे एक मोटी रकम ली जाती है मैंने इस मामले से माननीय स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया है। साथ ही शीघ्र ही जिला में स्वास्थ्य विभाग में हो रही गड़बड़ी के लिए संबंधित पदाधिकारी और इस तरह के मामले में संलिप्त अस्पताल कर्मियों पर कार्रवाई कराई जाएगी।

मौके पर उपस्थित युवा कांग्रेस के जिला महासचिव बंटी अली, रोहित कुमार, जिला सचिव मो. इमरान, शाहरुख खान, विजय मुर्मू, छोटू खान, सूरज दास समय समेत अन्य कोई मरीज के परिजन मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *