नये DL कैंडिडेट को सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक
Last Updated on January 7, 2025 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रियदर्शी के निर्देशानुसार आज फाइनल लाइसेंस (DL) लाइसेंस बनवाने आए हुए कैंडिडेट बारवाडीह ग्राउंड, गिरिडीह में रोड़ सेफ्टी मैनेजर (मो० वाजिद) के द्वारा प्रशिक्षु चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का अनुपालन के प्रति जागरूक किया गया और साथ में हिट एंड रन एवं गुड सेमिरिथन योजना के बारे में भी जागरूक किया और बताया गया की सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें। सभी लोगों के बीच रोड़ सेफ्टी हैण्डबुक और रोड़ सेफ्टी पम्पलेट कि भी वितरण कि गई।
कार्यक्रम के दौरान एमवीआई गौरी शंकर एवं सड़क सुरक्षा प्रबंधक मोहम्मद वाज़िद हसन उपस्थित रहे।