एनवाईके ने मतदान को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
Last Updated on March 6, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
वहीं युवा-युवतियों को शपथ दिलाई गई। बुधवार को ज्वाला युवा क्लब, केंदुवागढहा में बेंगाबाद राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रतिभा कुमारी के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
स्वयंसेवक प्रतिभा कुमारी ने बताया कि हर भारतीय को मतदान करने का अधिकार पर गर्व होना चाहिए। मतदाता भविष्य का विधाता होता है।
इधर पूर्व स्वयंसेवक पप्पू कुमार वर्मा ने बताया कि ज्वाला युवा क्लब के द्वारा दो दिवसीय प्रखंड़ स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन उप मुखिया कृष्ण कुमार के द्वारा किया गया।
उन्होंने बताया कि फुटबॉल, वॉलीवाल, कब्बड्डी, दौड़ कराया गया। साथ ही प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को खेल मंत्रालय द्वारा दिल्ली से पुरस्कृत के किया जएगा।
मौके पर क्लब अध्यक्ष रणधीर प्रसाद ज्वाला, राज कुमार वर्मा, सूरज वर्मा, विद्या भारती, मासूम प्रिया, अनुप्रिया कुमारी, कोमल वर्मा, रानी वर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।