एनवाईके का ‘कैच द रेन’ के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला
Last Updated on March 15, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। शुक्रवार को बेंगाबाद प्रखंड़ के ज्वाला युवा क्लब केंदुवागढहा में नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय जल मिशन के तहत कैच द रैन एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कराया गया।
मौके पर उपस्थित अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए वेबिनार किया गया। क्लब अध्यक्ष रणधीर प्रसाद ज्वाला ने बताया कि इस वेबिनार का मुख्य उद्देश्य युवाओं को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना रहा। क्योंकि अगर युवा जागरूक होगा तो वो पूरे समाज को जागरूक करेगा।
वेबिनार में मुख्य प्रशिक्षक जयशंकर अग्रवाल व मुकेश दास वक्ता के रूप में शिरकत की। उप मुखिया कृष्ण कुमार ने कहा कि लापरवाही से आज पानी का दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है। हम सब मिलकर ही पानी के दुरुपयोग को रोक सकते हैं। जल संरक्षण के उपाय बताए। वार्ड सदस्य संजय कुमार ने युवाओं से अनुरोध किया कि वे इस अभियान का हिस्सा बने और देशहित में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रतिभा कुमारी और विभिन्न युवा क्लब के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया है। कार्यक्रम का संचालन क्लब सचिव पप्पू कुमार वर्मा ने किया।
मौके पर उपस्थित उप मुखिया कृष्ण कुमार, वार्ड सदस्य संजय कुमार, प्रशिक्षक जयशंकर अग्रवाल, मुकेश दास, रणधीर प्रसाद ज्वाला, पप्पु कुमार वर्मा, कोमल कुमारी, मासूम प्रिया, विद्या भारती, राकेश रोशन, रौशन कुमार समेत सेैकड़ों लोग उपस्थित थे।