पुराना डीसी ऑफिस बना अवैध पार्किंग स्थल

0

Last Updated on November 29, 2023 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। जिले का पुराना समाहरणालय परिसर इन दिनों चारपहिया वाहन का पार्किंग बन गया है। सुबह 11:00 बजते ही यहां वाहनों का आना शुरू हो जाता है और 4:00 बजे तक वाहनों का पार्किंग कर आराम से अपने कार्यों को निपटाते हैं। वैसे तो जिला प्रशासन की ओर से दोपहिया वाहन की पार्किंग व्यवस्था की गई है। वहीं पिछले दिनों पुराना जेल परिसर को पार्किंग स्थल के रूप में चयन किया गया है, लेकिन इसमें चार पहिया वाहन की पार्किंग व्यवस्था क्या होगी। इसका खुलासा नहीं हुआ है बहरहाल जो भी हो शहरी क्षेत्र में एक भी चारपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था नहीं है।

बता दें कि जब यहां उपयुक्त का कार्यालय चलता था तो दोनों गेट पर गार्ड बैठा करते थे जो नियमित रूप से वाहनों को अंदर आने-जाने का परमिशन देते थे। लेकिन हाल के दिनों में यह व्यवस्था नहीं है। जिसका फायदा वाहन मालिक उठा रहे हैं। बताया जाता है कि वर्तमान समय में परिसर व भवन न्यायालय के अधीन है जहां एलआरडीसी, नकल खाना एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत कई कार्यालय का संचालन किया जा रहा है। इस वजह से यह परिसर खाली रहता है। इसका फायदा उठाकर लोग यहां अपने चार पहिया वाहन का पार्किंग कर सुरक्षित महसूस करते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *