11 अगस्त को सुरत में प्रवासी मजदूरों की संस्था करेगी कावंड यात्रा का आयोजन
Last Updated on July 1, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। जिले के प्रवासियों द्वारा गठित समस्त झारखंड समाज सेवा टृस्ट प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य कावंड यात्रा का आयोजन किया है।
लाखों प्रवासियों के आस्था को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट पिछले चार साल से सूरत में कावंड यात्रा का आयोजन करते आ रही है। इस यात्रा में झारखंड-बिहार के लाखों महिलाएं और पुरुष शामिल होते है।
11 अगस्त को यह यात्रा निकलेगी; लेकिन इस यात्रा को लेकर ट्रस्ट अभी से ही युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है। यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी तरह की समस्या ना हो बीच में ठहराव के दौरान पूरी सुविधा मिले मंदिर में जल अर्पित में किसी तरह की असुविधा ना हो जैसे- तमाम बिन्दुओं पर विशेष तैयारी की जा रही है। कावंड यात्रा के तैयारी को लेकर रविवार को ट्रस्ट के आफिस में बैठक की गई और यात्रा को सफल बनाने पर चर्चा की गई।
बता दें कि इस साल का कार्यक्रम ओर भव्य होने वाला है ; क्योंकि यात्रा सबंधित ट्रस्ट का चार साल का अनुभव है साथ ही बीच में ठहराव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में झारखंड के जाने-माने कलाकार कुमकुम बिहारी की प्रस्तुति रहेगी।
कुमकुम बिहारी अपने पूरे टीम के साथ सूरत पहुंचने के लिए तैयार हैं। वही कुमकुम बिहारी को सुनने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।