गंगा दशहरा पर उसरी नदी का पूजन व आरती करेगा नागरिक विकास मंच
Last Updated on June 15, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले में गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर हर साल की भांति इस वर्ष भी नागरिक विकास मंच गिरिडीह द्वारा उसरी नदी के अमित वरदियार छठ घाट शास्त्री नगर में नदी का पूजन एवं आरती का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसकी जानकारी मंच के संयोजक एवं प्रदेश प्रवक्ता ओबीसी मोर्चा भाजपा के सेवानिवृत्त इंजीनियर विनय कुमार सिंह द्वारा बताया गया की कल शाम 5:00 बजे से उपरोक्त घाट पर पूजा एवं आरती का कार्यक्रम आयोजित है। वहीं उक्त तिथि को उसरी नदी के बचाव एवं विकास हेतु संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने उक्त अवसर पर गिरिडीह के प्रबुद्ध नागरिक, बुद्धिजीवी एवं जनता जनार्दन से आग्रह किया जाता है कि निर्धारित समय पर पहुंचकर अपनी सहभागिता दे।वही उन्होंने कहा कि नदी के खत्म हो रहे अस्तित्व को देखते हुए उसके बचाव एवं विकास हेतु वर्ष 2018 से ही छह सूत्री मांग यथा नदी में जा रहे गंदे पानी को रोकने को लेकर नदी के ऊपरी भाग में सोकपिट या वॉटर ट्रीटमेंट की व्यवस्था करने, बालू उठाव पर रोक लगाने, शहर के सतही जल को बरकरार रखने के लिए कई बार विभाग से मिले।
नदी में छोटे-छोटे 5 या छह छोटे-छोटे छलके, चेक डैम का निर्माण, जोंगिंग पार्क का निर्माण, नदी का सीमांकन कर नदी को अतिक्रमण मुक्त करने एवं पर्यावरण की दृष्टिकोण से वृक्षारोपण आदि मांगों के साथ लगातार प्रयास करने के क्रम में नगर निगम एवं जिला प्रशासन गिरिडीह से प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से मौखिक एवं लिखित रूप से अनेकों बार आग्रह किया गया।
मौके पर वासुदेव राम चंद्रवशी, सुनित सिंह, अमित स्वर्णकार, राहुल तांती ,राजन कुमार, ललन सिंन्हा, सुमन कुमार, मो. सहादत, सुरेंद्र लाल, मुन्ना दास सहित समेत कई लोग उपस्थित थे।