सर जेसी बॉस स्कूल में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का एक दिवसीय जागरूकता शिविर
Last Updated on January 17, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। बुधवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत सर जेसी बॉस बालिका उच्च विद्यालय, गिरिडीह में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी (गिरिडीह) एवं प्रधानाध्यापक सर जेसी बॉस बालिका उच्च विद्यालय(गिरिडीह), के उपस्थिति में लगभग 350 बालिकाओं का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, बाल विवाह उन्मूलन, डायन प्रथा, बालिकाओं से संबंधित घटित होने वाली क्राइम एवं एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बालिकाओं का उत्साह वर्धन हेतु फैंसी ड्रेस के साथ सेल्फी प्वाइंट कार्यक्रम, सभी बालिकाओं से संबंधित योजनाओं पर क्विज प्रतियोगिता एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम सर जेसी बॉस बालिका उच्च विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, जिला पोषण समन्वयक, गिरीडीह एवं क्षेत्रीय प्रबंधक समर उपस्थित हुए।