‘स्वस्थ आहार वीएस जंक फूड’ विषय पर एक दिवसीय जागरूकता नाटक संपन्न
Last Updated on February 27, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। गुरुवार को इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने रोट्रैक्ट क्लब ऑफ आरके महिला कॉलेज के साथ मिलकर आइकॉन पब्लिक स्कूल, सिहोडीह में “स्वस्थ आहार वीएस जंक फूड” विषय पर एक जागरूकता नाटक का आयोजन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्राचार्य एवं पीडीसी पूनम सहाय के सम्मान से हुई।इसके पश्चात बच्चों के लिए “स्वस्थ आहार” विषय पर एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। रोट्रैक्ट क्लब के सदस्यों द्वारा एक प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें यह दर्शाया गया कि भोजन हमारे जीवन को किस प्रकार प्रभावित करता है। इसके बाद पीडीसी पूनम सहाय ने स्वस्थ आहार के महत्व पर एक विशेष संवाद दिया।

इनर व्हील क्लब की ओर से बच्चों के बीच सहजन और संतरे वितरित किए गए, जिससे उनमें पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। साथ ही, रोट्रैक्ट क्लब के सभी सदस्यों को क्लब बैगेज टैग्स देकर प्यार और सम्मान का प्रतीक भेंट किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष सोनाली तारवे और रोट्रैक्ट क्लब की अध्यक्ष शांभवी राॅय का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर क्लब संस्थापक पीडीसी पूनम सहाय, कोषाध्यक्ष स्मृति आनंद, मनीषा कपीस्वे, रोट्रैक्ट सचिव सोनम सहित दोनों क्लबों के सदस्य, शिक्षकगण और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।