बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बिशनपुर सड़क हादसे में एक की मौत
Last Updated on November 30, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। ज़िले के बेंगाबाद प्रखंड़ अंतर्गत शनिवार अहले सुबह बिशनपुर में सड़क हादसे में बिशनपुर निवासी फागु मंडल की घटनास्थल पर मौत हो गई।बताया गया की फागू मंडल का बिशनपुर में देवघर-गिरिडीह मुख्य मार्ग एनएच पर इस पार और उस पर दोनों साइड एक-एक मकान है।

बताया गया कि फागु मंडल रोड क्रॉस करके अपने एक मकान से दूसरे मकान की ओर जा रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने कुचलते हुए आगे निकल गया। वहीं स्थानीय लोगों ने बेंगाबाद पुलिस को सूचना दिया। वहीं मौके पर बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच पडताल शुरू कर दिया। इधर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेंज दिया।वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
इधर मौके पर उपस्थित स्थानीय मुखिया शमीम अंसारी ने घटना को लेकर दुख व्यक्त किया।