लाभुकों का लंबित पेंशन की राशि का शीघ्र करें भुगतान: डीसी
Last Updated on June 22, 2024 by Gopi Krishna Verma
एक नज़र:
- उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत संचालित राष्ट्रीय एवं राज्य पेंशन योजना समेत विभिन्न विषयों की समीक्षा बैठक संपन्न।
- उपायुक्त ने बारी-बारी से सभी बिंदुओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
![](https://i0.wp.com/www.dahadindia.com/wp-content/uploads/2024/06/1000494918-1024x576.webp?resize=640%2C360&ssl=1)
गिरिडीह। शनिवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार कक्ष में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत संचालित राष्ट्रीय एवं राज्य पेंशन योजना समेत विभिन्न विषयों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
![](https://i0.wp.com/www.dahadindia.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240519-WA0026-146-724x1024.webp?resize=640%2C905&ssl=1)
इस दौरान उपायुक्त द्वारा डुप्लीकेट/Fake/Ghost पेंशनधारियों को पोर्टल से हटाकर प्रमाण पत्र, मृत पेंशनधारियों की राशि वसूली, सर्वजन पेंशन योजना के तहत् नये लाभुकों को NSAP Portal पर इंट्री करने, वार्षिक भौतिक सत्यापन, मृत पेंशनधारियों का मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर बारी-बारी से समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
![](https://i0.wp.com/www.dahadindia.com/wp-content/uploads/2024/06/vidya-culam-tutorials-111-94-jpg.webp?resize=640%2C605&ssl=1)
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने निर्देशित किया कि योग्य लाभुकों को चिन्हित कर योजनाओं से लाभान्वित करें। लंबित पेंशन भुगतान को लेकर उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया कि लाभुकों का लंबित पेंशन की राशि का शीघ्र भुगतान करें।
बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।