सदर एसडीएम की अध्यक्षता में मुफ्फसिल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न
Last Updated on April 4, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। गुरुवार को गिरिडीह मुफ्फसिल थाना परिसर में रामनवमी पर्व व चैती दुर्गा पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सदर एसडीएम श्रीकांत विस्पुते, सदर एसडीपीओ जीत वाहन उरांव, डीएसपी मुख्यालय नीरज सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष समेत अखाड़ा समिति चैती दुर्गा पूजा समिति पंचायत के मुखिया वार्ड के लोग व शांति समिति के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बैठक में आगामी पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के साथ कई मुख्य बिन्दुओ पर चर्चा की गई।

बैठक में जहां लोगों ने साफ-सफाई लाइटिंग की व्यवस्था समेत अपनी समस्यों को पुलिस प्रशासन के समक्ष रखा। जिनमें मुख्य रूप से अखाड़ा के तय रुट पर लाइटिंग का इंतजाम, पेयजल की व्यवस्था करना, चौक-चौराहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती समेत कई बातों को रखा। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से बताया गया कि रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा में लोगो को कोई परेशानी न हो ये हमारी पहली प्राथमिकता है। बताया गया कि पर के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर पुलिस की पहली नजर है।
