सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
Last Updated on July 22, 2024 by Gopi Krishna Verma




गिरिडीह। सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गिरिडीह में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के लिए शिवम सर्वेइंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली का प्लेसमेंट के लिए आगमन हुआ था।
प्लेसमेंट ड्राइव में कंपनी के चेयरमैन जय कुमार का आगमन हुआ। आज के प्लेसमेंट ड्राइव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के 4 विद्यार्थियों का चयन हुआ। जय कुमार ने बताया कि सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इस तरह के प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कराने पर संस्थान के प्रभारी प्राचार्य विपिन चौधरी और और विभाग प्रमुख विमल कुमार को धन्यवाद दिया।

संस्थान के निदेशक डॉ. बिजय सिंह ने भी चयनित छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
सभी चयनित छात्र रवि महतो, मो. वसीम, मो. महमूद हक और गुलाम मुस्तफा ने संस्थान का आभार जताया।
इससे पहले भी पिछले माह में इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल ब्रांच के विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो चुका है।
गौरतलब है कि शिवम सर्वेइंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के कई प्रोजेक्ट इसी कंपनी के अधीन है। यह कंपनी सर्वेइंग कंसल्टेंसी के साथ साथ इन्वेस्टीगेशन एंड सर्वे ऑफ मैप्स भी करवाती है।