गिरिडीह में 100 बेड का बनने वाले क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास

0

Last Updated on February 26, 2024 by Gopi Krishna Verma

द्वीप प्रज्ज्वलित कर अस्पताल का शिलान्यास करते लोग।

गिरिडीह। रविवार को गिरिडीह बस स्टैंड के समीप स्थित सीआरपीएफ कैंप के बगल में बनने वाले 100 बेड का क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक हॉस्पिटल का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट से वर्चुअल माध्यम से किया।

मौके पर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू , पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, सिविल सर्जन एसपी मिश्रा, डॉक्टर अशोक, डॉक्टर रेखा झा, डॉक्टर सिद्धार्थ सान्याल, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, विनय सिंह, अजय रंजन सिंह सहित एएनएम सहिया और अस्पताल के कर्मचारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम स्थल पर सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शिलान्यास कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 100 बेड का क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन राजकोट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन के माध्यम से रिमोट बटन दबाकर किया। इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री ने राज्य भर के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न परियोजना का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

गिरिडीह में बनने वाला यह अस्पताल 3.4 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। इसकी लागत 52 करोड़ होगी। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर विधायक पूर्व विधायक और अन्य गणमान्य लोगों ने प्रधानमंत्री को इस कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। कहा गया कि आज का दिन गिरिडीह के लिए सचमुच में बहुत बड़ा दिन है। 100 बेड का क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल जब बनकर तैयार होगा तब क्रिटिकल मरीज को इलाज के लिए बाहर नहीं ले जाना पड़ेगा।

बताया गया कि यह अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। सभी बेड ऑक्सीजन सपोर्टेड होगी। आधुनिक उपकरणों के जरिए मरीजों का इलाज किया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *