सुपारी देकर कराये गए हत्या मामले में 4 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
Last Updated on January 5, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले के डुमरी थाना क्षेत्र में 26 दिसंबर को एक लावारिस अवस्था में एक शव पुलिस ने बरामद किया था।
मामले की जानकारी गिरिडीह पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा को हुई। उन्होंने त्वरित करवाई करते हुए एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया। शुरुआती जांच के क्रम में एसडीपीओ सुमित प्रसाद की टीम ने आसपास के गांव वालों से बहुत देर तक पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक का नाम जोधन महतो ग्राम घुठियागढ़ा भरखर, थाना डुमरी जिला गिरिडीह है।
अज्ञात हत्या की गुत्थी को तकनिकी और सूत्रों के माध्यम से सुलझाया गया। जिसमें पता चला कि मृतक के ही गांव के रहने वाले जितेन्द्र महतो ने पुरानी दुश्मनी साथ ही जादू-टोना से परेशान रहने के कारण ग्राम अम्बाडीह का रहने वाले अपने साढू होरिल कु. महतो एवं होरिल के दोस्त से मिलकर मेघलाल महतो पिता स्व. पोखी महतो ग्राम अम्बाडीह, थाना डुमरी जिला गिरिडीह को 60 हजार रुपए सुपारी के रूप में देकर जोधन महतो की हत्या करवाया।
हत्या में संलिप्त चारों व्यक्तियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। घटना में प्रयुक्त लाठी एवं मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। पुलिस की गिरफ्त में आए सुपारी किलर का पुराना आपराधिक इतिहास भी है। सभी चारों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।