सीसीएल क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने सीसीएल प्रशासन के साथ मिलकर चलाया अभियान
Last Updated on July 5, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। शुक्रवार गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर सीसीएल क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने सीसीएल प्रशासन के साथ मिलकर शुक्रवार को अभियान चलाया।
इस दौरान टीम ने चुंजका और मांझीडीह इलाके में संचालित दर्जनाधिक अवैध खंतों की डोजरिंग की गई, रेट होल्स को ध्वस्त किया गया।बता दें कि गिरिडीह पुलिस लगातार अवैध कारोबार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य कर रही है। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई। बताया गया कि पुलिस इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों की भी पहचान कर रही है। जल्द उनके ऊपर प्राथमिक की भी दर्ज की जाएगी।
इस अभियान में सदर एसडीपीओ विनोद कुमार रवानी, मुफ्फसिल प्रभारी इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो के साथ सीसीएल गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक बासब चौधरी भी मौजूद थे।