नेशनल तंबाकू कंट्रोल प्रोग्रामिंग स्कूल अवेयरनेस कैंपेनिंग के तहत किया गया प्रोग्राम
Last Updated on February 25, 2025 by Gopi Krishna Verma
.

गिरिडीह। नेशनल तंबाकू कंट्रोल प्रोग्रामिंग स्कूल अवेयरनेस कैंपेनिंग 2024-25 के तहत सोमवार को तंबाकू कंट्रोल सेल सदर हॉस्पिटल गिरिडीह के द्वारा एशियन कान्वेंट स्कूल बुद्धा नगर, बारासोली, गिरिडीह में सीनियर वर्ग में तंबाकू निषेध एवं रोकथाम से संबंधित लिखित क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें 48 प्रतिभागी छात्रों ने हिस्सा लिया।

प्रतिभागी छात्रों में प्रथम स्थान वर्षा सुमन, द्वितीय रुखसार परवीन, तृतीय स्थान गुलनाज परवीन प्राप्त करने वाले छात्राओं को जिला लेप्रोसी ऑफिसर सह जिला नोडल ऑफिसर के द्वारा सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागी छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सभी छात्रों ने तंबाकू निषेध एवं रोकथाम की प्रतिज्ञता को दूहराया एवं अपने आस पड़ोस में जागरूकता फैलाने की संकल्प लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार ‘मृदुल’, सीनियर वर्ग के सहायक शिक्षिका मंजरी पांडेय, सोनी गुप्ता, पूनम सिंह, बबीता कुमारी आदि का सराहनीय योगदान रहा।