गिरिडीह के सभी अनुमंडलों में 16 अप्रैल को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम गिरिडीह
Last Updated on April 14, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। सोमवार को गिरिडीह पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेसविज्ञप्ति जारी कर बताया कि आम नागरिको की शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण को लेकर गिरिडीह जिला पुलिस महकमा द्वारा आगामी 16 अप्रैल को जिला मुख्यालय समेत जिले के सभी अनुमंडल मुख्यालय में “जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” का आयोजन है।

बताया गया कि महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड, रांची के आदेश पर आगामी 16 अप्रैल को पूर्वाह्न 11:00 बजे से जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन के अलावे डुमरी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी के कार्यालय परिसर में, बगोदर सरिया अनुमंडल के औरा पंचायत भवन में तथा खोरीमहुआ अनुमंडल के धनवार थाना परिसर में जनशिकायत सामाधान कार्यक्रम’ का आयोजन होगा.उक्त कार्यक्रम में जिला के आम नागरिक उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
बताया गया कि प्राप्त शिकायतों का निष्पादन त्वरित गति से जन शिकायत सामाधान कार्यक्रम के दौरान ही किया जाएगा एवं वैसे मामले जिसका निष्पादन कार्यक्रम के दौरान नही किया जा सकेगा, उन्हे एक निर्धारित समय बताया जाएगा और उस निर्धारित समयावधि के अन्दर प्राप्त शिकायत का निष्पादन किया जाएगा।