क्रिश्चियन हिल (पहाड़ी) की सौंदर्यकरण को लेकर गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि से मिले राधास्वामी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष
Last Updated on August 28, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। जिला अंतर्गत क्रिश्चियन हिल पहाड़ी के सौंदर्यीकरण को लेकर मंगलवार को राधास्वामी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा ने बोड़ो (बनखंजो) स्थित क्रिश्चियन हिल (पहाड़ी) की सौंदर्यकरण को लेकर गिरिडीह जिला सांसद प्रतिनिधि मृत्युंजय उर्फ गुड्डू यादव को ज्ञापन सौंपकर जल्द-से-जल्द सौंदर्यकरण की मांग किया गया है।
श्री सिन्हा ने बताया की राधास्वामी संगठन विगत 15 वर्षो से अपने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में तथा सदस्यों के लिए हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। इसी को देखते हुए मुकेश सिंहा के द्वारा इस पहाड़ी के सौदर्यीकरण की मांग की गई। इस पहाड़ी के सौंदर्यकरण से यहां के लोकल निवासी को भरपूर रोजगार मिल सकेगा साथ ही बच्चों, युवाओं के खेलकूद और बुजुर्गो को टहलने के लिए एक अच्छी वातावरण के साथ खुबसूरत जगह मिल पाएगा।
इस बवात गुड्डू यादव के द्वारा यह आश्वाशन दिया गया कि जल्द ही पहाड़ी का सौंदर्यकरण करने का प्रयास किया जाएगा ताकि यहां के लोगों को एक नया पर्यटन स्थल मिल सके और बोड़ो पहाड़ी की खुबसूरती में चार चांद लग जाए।