जमुआ में अवैध महुआ शराब कारोबारियों के यहां छापा, जावा व शराब नष्ट
Last Updated on February 22, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गुरुवार को गिरिडीह ज़िले के जमुआ पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने हेतु लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इस क्रम में जमुआ पुलिस को थाना क्षेत्र के जिस किसी भी गांव में अवैध शराब कारोबार की सूचना प्राप्त हो रही है। वहां पूरे दलबल से साथ पहुंचकर अवैध तैयार शराब और जावा महुआ को जब्त कर रही है। और शराब निर्माण करने हेतु कारोबारियों द्वारा निर्मित भट्ठियों को भी ध्वस्त किया जा रहा है।
गुरुवार को जमुआ के प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी नीलम कुजूर के नेतृत्व में जमुआ थाना अंतर्गत बाघमारा गांव में अवैध शराब चुलाई के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत घर के अंदर संचालित शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं 17 ड्रम में रखे जावा महुआ को नष्ट करते हुए 100 लीटर तैयार देशी महुआ शराब को जब्त कर लिया। हालांकि इस दौरान कार्रवाई से पूर्व शराब माफिया वहां से भाग खड़े हुए।