गिरिडीह के 287 विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया शुरू

0

Last Updated on June 9, 2024 by Gopi Krishna Verma


गिरिडीह। गिरिडीह ज़िले में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय और आदर्श विद्यालय के बाद झारखंड सरकार द्वारा गिरिडीह जिले में 344 स्कूल का चयन आईसीटी और स्मार्ट के लिए किया गया है जिसमें से 287 मध्य विद्यालय में एक आईसीटी लैब और एक स्मार्ट क्लास और एक कंप्यूटर शिक्षक की भी बहाली होगी, बाकी 57 विद्यालयों में दो-दो स्मार्ट क्लास लगेंगे। बहाली की प्रक्रिया स्वयंसेवी सरकारी संस्था SCHOOL NET IND LTD को दिया गया है। 344 ICT/SMART के प्रोजेक्ट इंचार्ज शनेहाशिष धर ने बताया की स्कूलनेट की ऑफिशियल वेबसाइटhttps://recruitmentjh.schoolnetindia.com/ पर आवेदक निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

आवेदक के पास स्नातक के साथ कम से कम एक साल का किसी भी रजिस्टर्ड विश्वविद्यालय से डीडीसीए होना चाहिए। वहीं गिरिडीह के डिजिटल एजुकेशन फैसिलिटेटर विशाल वर्मा से दूरभाष द्वारा बातचीत पर बताया गया कि युक्त बहाली को लेकर कुछ बिचौलिए बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर रकम की मांग कर रही है।

ऐसे लोगों को जो पैसे की मांग कर रहे हैं और जो पैसे दे रहे हैं उनके खिलाफ जल्द एक टीम गठन की जाएगी और संलिप्त दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

टेलीफोनिक द्वारा जिला के ICT प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद वर्मा ने बताया की गिरिडीह जिले के कुल 560 विद्यालयों में ICT और 532 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास से पढ़ाई करने के लिए तैयार है, और बेहतर लाभ छात्रों को मिले इसके लिए पूरी जिला की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *