एसडी पब्लिक स्कूल गादी में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

0

Last Updated on January 27, 2024 by Gopi Krishna Verma


गिरिडीह। सदर प्रखंड़ अंतर्गत ग्राम पंचायत लेदा में स्तिथ एसडी पब्लिक स्कूल गादी में गणतंत्र दिवस मनाया गया। मंच संचालन प्रधानाध्यापक विकास वर्मा ने किया।

सबसे पहले भाजपा के नेता प्रणव वर्मा ने झंडोत्तोलन किया। इस शुभअवसर पर बच्चों ने मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं इंग्लिश भाषण, हिंदी भाषण, शायरी, चुटकुले, कविता आदि वाचन प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रणव वर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर के अध्यक्षता में संविधान बनाने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगा। लेकिन लागू 26 जनवरी 1950 को हुआ; क्योंकि सन् 26 जनवरी 1930 को कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज्य की घोषणा किया था। उसी दिन को यादगार बनाने के लिए हमलोग प्रतिवर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं।

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हर क्षेत्र में अच्छे कार्य कर रहे; इसीलिए शिक्षा नीति लागू किया है। आप सभी अभिभावकों से आग्रह है कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की प्रयास करें।

मौके पर पूर्व मुखिया राजेश वर्मा, पूर्व पंस सदस्य बसंत वर्मा, ग्राम प्रधान बाबुलाल प्रसाद वर्मा, निर्देशक दामोदर प्रसाद वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता नरेश कुमार साव, उमेश कुमार वर्मा, शिक्षक राजा कुमार पांडेय, हीरालाल वर्मा, नरेश चौधरी, मेहबूब अंसारी उपस्थित थे।

आयोजन को सफल बनाने में नीलम देवी, पंकज वर्मा, मदन वर्मा, धर्मेंद्र यादव, रघुवीर कुशवाहा और छात्र-छात्राओं का भरकस सहयोग रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *