ज्वाला पब्लिक स्कूल में मना गणतंत्र दिवस समारोह, बेस्ड शिक्षकों को मिला सम्मान
Last Updated on January 27, 2024 by Gopi Krishna Verma
![](https://i0.wp.com/www.dahadindia.com/wp-content/uploads/2024/01/1000266350-edited.webp?resize=640%2C400&ssl=1)
गिरिडीह। बेंगाबाद प्रखंड़ अंतर्गत मोतीलेदा पंचायत के केन्दुआगढहा ज्वाला पब्लिक स्कूल में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया।
![](https://i0.wp.com/www.dahadindia.com/wp-content/uploads/2024/01/vidya-culam-tutorials-111-88-jpg.webp?resize=640%2C605&ssl=1)
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोतीलेदा पंचायत सेवक सीमा कुमारी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। वहीं विद्यालय के बच्चों द्वारा 18 प्लाटून द्वारा परेड किया गया। जिस प्लाटून का बेहतर परेड था उन्हें अतिथियों द्वारा चयन कर तीन प्लाटून को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के तीन शिक्षकों का बेहतर प्रदर्शन का चयन कर पुरस्कृत किया गया।
![](https://i0.wp.com/www.dahadindia.com/wp-content/uploads/2024/01/1000266352-edited.webp?resize=640%2C400&ssl=1)
मौके पर रोजगार सेवक पवन कुमार, पंकज कुमार, निदेशक रणधीर प्रसाद ज्वाला, पप्पु कुमार, अंजनी प्रसाद, तानिया विश्वकर्मा, खुशी सिंह, पायल कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, राज कुमार वर्मा समेत अन्य अभिभावक उपस्थित थे।