नेताप्रतिपक्ष से सूचनायुक्तों की नियुक्ति के लिए पहल का अनुरोध

0

Last Updated on April 30, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। बुधवार को गिरिडीह शहर एवम झारखंड प्रदेश के जाने-माने सूचनाधिकार कार्यकर्ता (RTI Activist) सुनील खण्डेलवाल ने राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री-सह-नेता प्रतीपक्ष बाबुलाल मरांडी से मिल कर प्रदेश में सूचनायुक्तों की नियुक्ति नहीं होने के कारण आम जनता को हो रही समस्या के बारे मे विस्तार से चर्चा की।

श्री खंडेलवाल ने श्री मरांडी को बतलाया की झारखंड राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्तों की नियुक्ति नहीं हो पाने के कारण गिरिडीह जिले सहित अन्य कार्यालयों में सूचना कानून पंगु हो गया है तथा भ्रष्ट पदाधिकारीयों के मन से इस कानून का भय लगभग समाप्त हो गया है जिसके कारण राज्य के लाखों लोग अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित हो रहे हैं।

खंडेलवाल ने व्यापक राज्यहित को ध्यान में रखते हुए श्री मरांडी से झारखंड राज्य सूचना आयोग को सक्रिय करने एवं सूचनायुक्तों की जल्द नियुक्ति हेतु आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया। श्री मरांडी ने इस अति संवेदनशील विषय पर जल्द-ही संज्ञान लेने हेतु आश्वासन दिया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *