राजद का स्थापना दिवस को लेकर किया विभिन्न गांवों का दौरा
Last Updated on July 4, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। राजद अनु जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष देवानंद हाजरा ने बुधवार को जमुआ विधानसभा क्षेत्र के बाघमारा, हारोडीह, पतरोगुंडी, भुपतडीह, हरला, शिबुडीह, कोदम्बरी, बरवाबाद, भेलवाघाटी, नोनियांतरी, कारीपहरी, डोमाडीह समेत दर्जनों गांवों का दौरा कर स्थापना दिवस समारोह में अधिक-से-अधिक संख्या में लोगों को आने को लेकर आग्रह किया।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान देवानंद हाजरा ने कहा कि जनता का हर दुःख सुख में सहयोग और मान समान करना सच्ची सेवा है और एक व्यवहार कुशल जनप्रतिनिधि का पहचान है। श्री हाजरा ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होता है। जनता का आशिर्वाद मुझे मिल रहा है।
मौके पर अनवर अंसारी, अख्तर अंसारी, सलामत अंसारी, गफूर मियां, विनोद कुमार यादव, अलीजान अंसारी, मुख्तार अंसारी, लियाकत अंसारी, मोहम्मद जहूर, सोमवार साह, ढालो साव, केदार यादव,चुरामन रजक, शिवलाल रजक, हेमलाल साह, किशोर शाह, पुना यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।