रोटरी परिवार ने किया वृक्षारोपण
Last Updated on July 15, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह के सदस्यों ने अपने पूरे परिवार के साथ उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में रोटरी गिरिडीह के नए अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, सचिव मयंक राजगढिया, कार्यक्रम के संयोजक विजय सिंह, नरेंद्र सिंह, राजन जैन, पियूष मुसद्दी, मनीष वर्णवाल, विकाश बसईवाला, विकाश बगरिया, तरणजीत सिंह, मनीष तर्वे, प्रशांत बगरिया, राजेश जलान, देवेंद्र सिंह, सारंग केडिया और मनीष केडिया मुख्य रूप से उपस्थित थे।