नवजात की मौत के बाद मातृत्व अस्पताल चैताडीह में परिजनों का हंगामा

0

Last Updated on January 13, 2024 by Gopi Krishna Verma


गिरिडीह। शनिवार को गिरिडीह ज़िले के चैताडीह स्थित मातृत्व अस्पताल में एक नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वहीं चिकित्सक और वहां के कर्मियों पर सही तरीके से इलाज नहीं करने का आरोप लगाया।

बताया गया की सदर प्रखंड़ के चेंगरबासा निवासी अभिषेक वर्मा की पत्नी सिमरन कुमारी को पेट में दर्द होने के बाद परिजनों ने सुबह पांच बजे अस्पताल में भर्ती करवाया। लगभग नौ बजे के आसपास नवजात का कुछ भाग प्रसव के दौरान बाहर निकल आया और यह एक बजे तक थोड़ा सा ही निकला रहा। इस बीच जब परिजनों ने कर्मियों से बात की तो अपने हो जाएगा की बात कह कर छोड़ दिया। वहीं सिमरन कुमारी भी दर्द से कहार रही थी।

अंत में परिजन बगल जनता हॉस्पिटल ले गए जहां प्रसव हुआ; लेकिन नवजात रो नही रहा था। इसके बाद पुनः सदर अस्पताल चैताडीह ले जाया गया। जहां नवजात की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने सही समय पर डीलेवरी नहीं कराने और लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *