जिले में धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा
Last Updated on February 3, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। सोमवार को गिरिडीह ज़िले में धूमधाम से बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा मनाया गया। पूजा समितियों तथा शैक्षणिक संस्थानों में प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई। खासकर स्कूली बच्चों में सरस्वती पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा गया। जगह-जगह लोगों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की।

बसंत पंचमी को हिदू पंचांग के अनुसार सबसे शुभ दिन माना गया है। पंचांग के अनुसार चार ऋतु में सबसे श्रेष्ठ रितु बसंत ऋतु को माना गया है। जिसे लेकर इस विशेष दिन पर इलाके में गृह प्रवेश, विदाई समारोह, नए व्यापार का शुभारंभ आरम्भ होता जगह-जगह देखा गया। इस मौके पर कई शैक्षणिक संस्थानों में अलग-अलग तरह से इसे आयोजन किया गया।

ज़िले के आर के महिला कॉलेज, गिरिडीह कॉलेज, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, ज्वाला पब्लिक स्कूल केन्दुआगड़ाह समेत ग्रामीण क्षेत्र के सभी गांवों में पूजा अर्चना किया गया। इधर बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बेंगाबाद प्रखंड़ के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।