माले के बैठक में विधानसभा वार चुनाव प्रभारियों का चयन

0

Last Updated on February 11, 2024 by Gopi Krishna Verma


गिरिडीह। रविवार को गिरिडीह शहरी क्षेत्र के आजाद नगर में गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा के नेतृत्व में प्रतिनिधियों का चुनाव को लेकर 17 और 18 फरवरी को जमुआ प्रखंड़ के मिर्जागंज में माले का जिला सम्मेलन है।

उसी को लेकर गिरिडीह विधानसभा और डुमरी विधानसभा में भी प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा। प्रतिनिधियों के चयन के लिए मुख्य रूप से बगोदर से माले के राज्य कमिटी के सदस्य संदीप जायसवाल और लोकयुद्ध और माले के वरिष्ट नेता शंकर पांडेय पहुंचे।

वही सभी विधानसभा के प्रतिनिधियों का चयन किया गया। जिसमें गिरिडीह विधानसभा से 12 सदस्य और 2 प्रवेक्षक; डुमरी विधानसभा से 5 सदस्य को चुना गया।

माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा के अगुवाई में गिरिडीह विधानसभा में सैकड़ों सदस्यों ने माले में दमन थामा।

श्री सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह विधानसभा में चार बार लाल झंडा रहा है, आगे भी लाल झंडा का जमाना आएगा। जिला सम्मेलन के बाद औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। जिस प्रकार उसरी बचाव अभियान को जीत मिली है। प्रदूषण मुद्दे पर भी जीतेंगे जनता का साथ चाहिए।

डुमरी विधानसभा प्रभारी नागेश्व महतो ने कहा कि आज भले ही जनता जाति, धर्म, तामझाम पर ध्यान देखकर वोट देते है; लेकिन काम की सराहना माले का करते है। वहीं वरिष्ट नेता शंकर पांडेय ने सभी सदस्यों को माले के बारे में विस्तार से बताया। संगठन के बारे विस्तार से चर्चा की युवाओं को एक जुट होने के लिए कहा।

मौके पर उपस्थित सनातन साहू, सोनू रवानी, राजू सिंह, मुन्ना साव, मजबुल, संजय यादव, पंकज राणा, कमलेश यादव, राजेश यादव, नवाब, रौशन गुप्ता, नीरज सिन्हा, प्यारे, अंतू दास, सिकंदर, विनय कुमार, विजय कुमार जय कुमार, श्याम लाल महतो, जीतू दास, फिरदौस, विक्की, अमजद आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *