गिरिडीह स्टेडियम में युवा फुटबॉल प्रतिभाओं के लिए चयन ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न

0

Last Updated on March 27, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। गुरुवार को पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय द्वारा संचालित गिरिडीह स्टेडियम में आवासीय बालक फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र के छह रिक्त स्थानों के लिए चयन ट्रायल का आयोजन किया गया।

जिला खेल कार्यालय, गिरिडीह द्वारा आयोजित इस प्रतिभा चयन कार्यक्रम में राज्यभर से लगभग 100 फुटबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिया। ट्रायल के दौरान सभी खिलाड़ियों की शारीरिक दक्षता और फुटबॉल से संबंधित विशेष कौशलों की गहन जांच की गई।

शारीरिक दक्षता एवं तकनीकी परीक्षण

.चयन प्रक्रिया के तहत खिलाड़ियों की शारीरिक दक्षता का मूल्यांकन निम्नलिखित मानकों पर किया गया:

  • लंबाई और वजन मापन
  • वर्टिकल जंप
  • 30 मीटर फ्लाइंग स्टार्ट
  • मेडिसिन बॉल थ्रो
  • 6×10 मीटर सटल रन

800 मीटर दौड़फुटबॉल-विशिष्ट परीक्षणों में निम्नलिखित गतिविधियाँ कराई गईं:

  • किकिंग फॉर एक्यूरेसी
  • जग्लिंग विद बॉल
  • 30 मीटर रनिंग विद बॉल

खेल पदाधिकारी एवं सचिव झारखंड फुटबॉल संघ की देखरेख में निष्पक्ष चयन प्रक्रिया

इस ट्रायल प्रक्रिया का संचालन जिला खेल पदाधिकारी, गिरिडीह, श्री अर्जुन बरला एवं झारखंड फुटबॉल संघ के सचिव श्री गुलाम रब्बानी की देखरेख में किया गया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो।इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी, श्री अर्जुन बारला ने कहा, “खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार द्वारा संचालित यह आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र उभरते हुए खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, आधुनिक सुविधाएं और विशेषज्ञ कोचिंग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पहल राज्य के फुटबॉल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगी।”

आगे की प्रक्रिया…

प्रारंभिक रूप से चयनित खिलाड़ियों की आगे की समीक्षा की जाएगी और अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण केंद्र में नामांकित किया जाएगा। उन्हें पेशेवर कोचिंग, फिटनेस प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धात्मक मैचों में भाग लेने के अवसर प्रदान किए जाएंगे, जिससे वे अपने खेल कौशल को और निखार सकें।जिला खेल कार्यालय, गिरिडीह एवं खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार, प्रदेश में खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने और खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इस चयन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए 10 शारीरिक शिक्षकों एवं छह कोचों के साथ जिला खेल समन्वयक पूरी तत्परता से कार्यरत रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *