बगोदर सरिया में प्रस्तावित अनुमंडल स्तरीय कोर्ट तथा सब जेल का स्थल निरीक्षण
Last Updated on July 15, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। सोमवार को गिरिडीह ज़िले के जिला व सत्र न्यायाधीश और उपायुक्त, नमन प्रियेश लकड़ा ने बगोदर सरिया में प्रस्तावित अनुमंडल स्तरीय कोर्ट तथा सब जेल को लेकर उक्त स्थल का निरीक्षण किया। स्थल का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया तथा इस संबंध के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।
इस दौरान जिला व सत्र न्यायाधीश ने कहा कि अनुमंडल स्तर पर कोर्ट का निर्माण होगा तो निश्चित ही कोर्ट संबंधित कार्यों के लिए क्षेत्र के लोगों को लंबी दूरी का सफर तय कर जिला मुख्यालय जाना नहीं पड़ेगा। साथ ही अनुमंडल स्तरीय न्यायालय और कारागार यानि जेल बनने से छोटे-छोटे मामलों के लिए अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को गिरिडीह जाना नहीं पड़ेगा। उन्होंने अनुमंडल स्तरीय न्यायालय और कारागार यानि जेल के संबंध में संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, बगोदर सरिया, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सरिया और बिरनी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।