सोशल ऑडिट ने डबरसैनी पहाड़ पर मनाया वनभोज सह मिलन समारोह
Last Updated on December 30, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। रविवार को प्रखंड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध डबरसैनी पहाड़ के प्राकृतिक एवं मनोरम वादियों के बीच सोशल ऑडिट टीम गिरिडीह के द्वारा वन भोज सह मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बीच रामेश्वर वर्मा एवं बैजनाथ वर्मा ने टीम की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से हमारी एकता मजबूत होती है।
कहा कि हमारे साथी कई जिले के सुदूर इलाके में सोशल ऑडिट का कार्य करते हैं और कई तरह के समस्याओं का सामना करते हैं। फिर भी सरकार का रवैया हमारे प्रति कभी भी सकारात्मक नही रहा है, जो एक गम्भीर विषय है। सभी एक रहेंगे तो सरकार से अपनी समस्याओं को निराकरण पर चर्चा की जा सकती है। इसके उपरांत लोगों ने इस कार्यक्रम में वनभोज का आनंद लिया।
मौके पर इस डीआरपी डीआरपी भीमलाल साहू, जागो फाउंडेशन एनजीओ सचिव बैजनाथ वर्मा, पीएलवी प्रदीप ठाकुर, बीआरपी एफसी कृष्णा प्रसाद वर्मा,0 सिकन्दर प्रसाद वर्मा, बालेश्वर साव, बीआरपी राज्य संघ महासचिव रामप्रसाद राणा, बीआरपी संघ जिला अध्यक्ष योगेंद्र कुमार गुप्ता, जिला महासचिव अजय राणा, श्रेबा परवीन, आईसा परवीन, मंजू देवी, विधाता कुमारी, लक्ष्मी पांडेय समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।