समाज कल्याण विभाग ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, गिरिडीह में किशोरियों के साथ चलाया पौधारोपण अभियान
Last Updated on October 7, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर दिनांक 02.10.2024 से 11.10.2024 तक 10 दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का निदेश प्राप्त है।
इसी के निमित्त आज समाज कल्याण विभाग के द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में किशोरियों के साथ पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया। साथ ही बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इसके अतिरिक्त गुड टच-बैड टच, जेंडर समानता, यौन उत्पीडन एवं बालक-बालिकाओं से संबंधित अन्य कानून तथा साइबर सुरक्षा विषय पर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया तथा इस संबंध में किशोरियों के बीच व्यापक जागरूकता चलाया गया। “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना” के माध्यम से लिंग आधारित भेदभाव को कम करने, शिक्षा को बढ़ावा देने तथा बालिकाओं के अस्तित्व और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।
यह कार्यक्रम बालिकाओं के लिए अधिक अवसरों का समर्थन करने, शिक्षा, कानूनी अधिकार, चिकित्सा, देखभाल, महिलाओं के प्रति हिंसा और बाल विवाह जैसे विषयों पर व्यापक जागरूकता लाना है। साथ ही विभिन्न विद्यालयों में स्वास्थ्य जांच आदि कार्यक्रमों का आयोजन करना है।