होली व चुनाव को लेकर एसपी ने अधिकारियों को निर्देश
Last Updated on March 18, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। सोमवार को गिरिडीह ज़िले के पपरवाटांड़ स्थित न्यू समाहरणालय में होली और चुनाव को लेकर गिरिडीह एसपी कार्यालय में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने क्राइम मीटिंग आयोजित किया।
इस दौरान एसपी शर्मा ने बैठक में मौजूद एसडीपीओ और थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा की शराब तस्करी को लेकर खास ध्यान देने का निर्देश दिया। कहा की इंटर डिस्ट्रिक्ट स्तर पर जिले के सभी चेक पोस्ट पर निगरानी करने की जरूरत है। हर वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया गया। जबकि चुनाव को देखते हुए एसपी ने कहा की दो लाख तक में छूट है; लेकिन इसके बाद अधिक कैश होने के बाद उसे सीज करने का निर्देश दिया गया।
एसपी ने कहा की इसके लिए हर थाना प्रभारी आईटी का सहारा ले और बगैर जांच के नगद को तत्काल मुक्त करने पर सख्त पाबंदी भी लगाने का सुझाव दिया। इस दौरान एसपी ने होली के पर्व को ध्यान में रखते हुए इलाके में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया। असामजिक तत्वों पर भी नजर रखने की बात कही।