एसपी ने टाउन हॉल में लगाया जनता दरबार
Last Updated on April 16, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। सोमवार को टाउन हॉल, गिरिडीह परिसर में डॉ. बिमल कुमार, पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह की उपस्थिति में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त जिला अंतर्गत सभी अनुमंडल क्षेत्र में भी उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आम जनता के समस्याओं का यथासंभव ऑन स्पॉट समाधान किया गया एवं आम जनता की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी भी आम जनता के साथ साझा किया गया। गिरिडीह जिला अंतर्गत आयोजित जनशिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत आज दिनांक-16.04.2025 को कुल 133 शिकायत प्राप्त हुए सभी प्राप्त शिकायतों का पंजीकरण करते हुए आवेदक को प्राप्ति रसीद निर्गत किया गया।
प्राप्त शिकायतों में से 53 मामलो का ऑनस्पॉट निष्पादन किया गया एव 80 लंबित शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित थाना प्रभारी एव वरीय पदाधिकारी को अग्रतर कारवाई हेतु निर्देशित किया गया।