पीरटांड़ थाना प्रभारी सहित छह अन्य पुलिस कर्मियों पर एसपी ने की बड़ी कार्रवाई
Last Updated on October 1, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र में बालू गाड़ी पकड़ने के बाद छोड़ने के नाम पर अवैध उगाही और मारपीट करने के आरोप में एसपी डॉ विमल कुमार ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी गौतम कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं सअनि कुशल सिंह मुंडा, हवलदार शिवनंदन सिंह, आरक्षी पंकज कुमार राणा, प्रदीप मंडल, कैलाश प्रसाद वर्मा व संदीप कुमार को निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व पीरटांड़ थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर बालू का ट्रैक्टर पकड़ने के बाद अवैध उगाही, मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगा था। जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।मामले में तत्काल एसपी ने संज्ञान में लेते हुए डुमरी एसडीपीओ को जांच करने का निर्देश दिया था। जांच में अवैध उगाही एवं मारपीट का आरोप सही निकला। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित के साथ थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया।