कदाचार मुक्त शांतिपूर्वक हुई एसएससी-सीजीएल की परीक्षा, कल की परीक्षा के लिए सुबह चार से शाम पांच तक रहेगी इंटरनेट रहेगी बंद

0

Last Updated on September 21, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक, डॉ बिमल कुमार के द्वारा झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

प्रेस वार्ता में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जेएससीसी सीजीएल परीक्षा के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 21.09.24 को पूर्वाहन 08:30 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक तीन पालियों में आयोजित किया गया है।

आज कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुआ। पूरी पारदर्शिता और उच्च विश्वसनियता को बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराई गई थी, सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक, केंद्र ऑब्जर्वर, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दल, उड़न दस्ता दल, जोनल दंडाधिकारी, की प्रतिनियुक्ति की गई थी। सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और स्वच्छ तरीके वातावरण परीक्षा संपन्न कराया गया। किया गया है। इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि दिनांक-21.09.2024 को कुल 22 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा सम्पन्न किया गया।

सभी परीक्षा केन्द्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, CCTV, FRISKING, JAMMER, BIO METRIC उपस्थिति एवं विडियोग्राफी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है। कन्ट्रोल रूम से उपायुक्त, वरीय प्रभारी पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से कड़ी निगरानी किया गया।

उन्होंने बताया कि कुल 22 केंद्रों पर 10608 परीक्षार्थियों के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें से 4518 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 6090 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। उपायुक्त ने बताया कि कल की परीक्षा भी स्वच्छ और शांतिपूर्ण तरीके से लिया जाएगा। सभी संबंधित को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

इस दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रेस बंधु और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बताते चलें कि झारखंड सरकार के निर्देशानुसार पूरे राज्य में रविवार, 22 सितम्बर को सुबह चार बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक इंटरनेट की सभी सेवाएं बंद रहेंगी। इस समय पर आप इंटरनेट सम्बन्धी किसी भी सेवा का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *