नशा मुक्ति के लिए गिरिडीह कॉलेज में नुक्कड़ नाटक का आयोजन
Last Updated on June 28, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। शुक्रवार को गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह कैंपस में नशा मुक्ति के थीम पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन आयोजन किया गया। कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों और अभिव्यक्ति फाउंडेशन, गिरिडीह के संयुक्त प्रयासों से यह आयोजन संभव हुआ।
नुक्कड़ नाटक अपने पूरे तेवर और कलेवर में बहुत संवादात्मक था। इसका बहुत स्पष्ट संदेश था कि समाज का युवा समुदाय जो नशे की चपेट में है, वह अपने और अपने परिवार के सपनों और अरमानों का गला घोंटता है।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि नशामुक्ति को एक अभियान के रूप में लिया जाना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई एक के कार्यक्रम पदाधिकारी बलभद्र ने कहा कि ज्यादातर आत्महीनता की स्थिति में युवा समुदाय नशा का आदि हो रहा है। नशा यानी जुनून यदि खुद को समझने, शिक्षित होने और विकसित होने का हो तो यह सकारात्मक होगा।
इस अवसर पर अभिव्यक्ति फाउंडेशन के विलियम जैकब ने नाट्यकर्मियों का उत्साहवर्धन किया।
नाट्यटीम का नेतृत्व रवि स्वर्णकार ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो के कार्यक्रम पदाधिकारी अरुणिमा सिंह ने सबको धन्यवाद दिया। उर्दू के सहायक प्रोफेसर डॉ. गुलाम सामदानी सहित बीएड के छात्रों और एनसीसी के अनेक स्वयंसेवकों की उपस्थिति थी।