अनाज घोटाले बाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी: संजय सिंह
Last Updated on December 20, 2023 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गिरिडीह में अनाज वितरण से लेकर गोदाम से राशन डीलर तक पहुंचानेवाले डोर स्टेप डिलिवरी के ठेकेदारों के खिलाफ अपर सचिव ने जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को ही अपर सचिव ने कई इलाकों में पहुंच कर मामले की जांच की तो बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई।
अब झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह ने प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार और डीसी से दोषियों खिलाफ कार्रवाई की मांग की और कहा कि जिस तरह से जिले में रुपए का अनाज घोटाला हुआ है। उससे राज्य सरकार की छवि पर असर पड़ रहा है। इस अनाज घोटाला के कसूरवार जो लोग हैं उनके खिलाफ कार्रवाई भी जरूरी है; क्योंकि स्टेट फूड कॉरपोरेशन के गोदाम से राशन डीलर तक अनाज पहुंचाने की जिम्मेवारी डोर स्टेप डिलिवरी के ठेकेदारों पर है। अब सारा आरोप इन दोनों संवेदक भाईयों पर ही लग रहा है। झामुमो अध्यक्ष ने कहा कि एजीएम और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तक भी अनाज घोटाले में शामिल हैं। ऐसे में जांच कर इन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी जरूरी है।
प्रेसवार्ता में झामुमो नेता अभय सिंह, राकेश सिंह टुन्ना और दिलीप रजक समेत कई शामिल थे।