जीके प्रतियोगिता में सफ़ल प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
Last Updated on April 2, 2024 by Gopi Krishna Verma
बेंगाबाद के ज्वाला पब्लिक स्कूल में फ्यूचर सेंस एडुकेशन द्वारा किया गया था जीके प्रतियोगिता का आयोजन
गिरिडीह। जिले के बेंगाबाद प्रखंड़ के ज्वाला पब्लिक स्कूल केंदुआगढहा में फ्यूचर सेंस एडुकेशन के द्वारा जीके कांटेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ग युकेजी से नाइंथ तक के विद्यार्थियों से गणित, अंग्रेजी रीजनिंग, जीके से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे।
वहीं प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को मोमेंटो, मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। जिसमें सभी वर्ग से प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले युकेजी से प्रथम प्रशांत कुमार, राजवीर कुमार, प्रथम वर्ग से रणवीर कुमार वर्मा, शिवानी कुमारी, दूसरा वर्ग से सत्यम कुमार, दयानंद कुमार, तीसरा से शिव कुमार, निर्भय कुमार, चौथा वर्ग से अंकिता वर्मा, सतीश यादव, पंचम वर्ग से अंकित वर्मा, प्रिंस कुमार,छठा वर्ग से राजहंस कुमार, अंकित कुमार, अष्ठम वर्ग से कोमल कुमारी, बिपुल कुमार, नवम वर्ग से अंजलि कुमारी, दिवाकर कुमार सभी विजेताओं को संस्था के निरंजन कुमार द्वारा पुरस्कार प्रदान कर बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया गया।
मौके पर विद्यालय निदेशक रणधीर प्रसाद ज्वाला ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बीच-बीच में होना चाहिए। इससे बच्चों में आत्मविश्वास के साथ-साथ तार्किक ज्ञान का भी विकास होगा। फ्यूचर सेंस एडुकेशन द्वारा आज जो प्रतियोगिता कराई गई, उससे बच्चे काफी खुश हैं।
फ्यूचर सेंस एडुकेशन के निदेशक नीरज कुमार व अरिंजय कुमार ने बताया की इस तरह के क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आगे भी हो इसके लिए हर जरूरी प्रयास किए जाएंगे।
मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक पप्पू कुमार वर्मा, राज कुमार वर्मा, अंजनी प्रसाद, सोनाक्षी कुमारी, कोमल कुमारी ज्वाला, पायल कुमारी, खुशी सिंह, सखी कुमारी, तानिया विश्वकर्मा समेत विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।