ज्वाला पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस
Last Updated on September 5, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गुरुवार को गिरिडीह ज़िले के बेंगाबाद प्रखंड के केंदुआगढ़हा में प्रभात समाजिक संस्थान के द्वारा ज्वाला पब्लिक स्कूल केंदुवागढहा में शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों द्वारा सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तसवीर पर पुष्पांजलि किया गया। इधर विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों को अतिथियों द्वारा शॉल तथा किट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चपुवाडीह विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद जफरुल अंसारी ने कहा कि शिक्षक केवल स्कूल में पढ़ाने वाले नहीं होते; बल्कि समाज के हर क्षेत्र में राह दिखाने और जागरूकता फैलाने का काम करते हैं।
मुखिया राजेंद्र वर्मा ने कहा कि आज के युग में शिक्षक की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। शिक्षक के बिना पूर्ण मानव विकास संभव नहीं है। मोतीलेदा मुखिया प्रतिनिधि छोटेलाल यादव ने कहा कि
जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में गुरु का होना आवश्यक है। बिना गुरु के ज्ञान संभव नहीं है। कार्यक्रम का संचालन प्रभात समाजिक संस्था के सचिव संजय कुमार के द्वारा किया गया।
मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि छोटेलाल यादव, कर्णपुरा मुखिया राजेंद्र वर्मा, उप मुखिया कृष्ण वर्मा, वार्ड सदस्य संजय कुमार, निवर्तमान उप मुखिया राम कुमार वर्मा, राजेश कुमार, उमेश कुमार, धनंजय कुमार, सुनीता देवी, सुरेश वर्मा विद्यालय प्राचार्य रंधीर प्रसाद ज्वाला, शिक्षक पप्पु कुमार वर्मा, राज कुमार वर्मा, तानिया विश्वकर्मा, अंजनी प्रसाद, कोमल कुमारी ज्वाला, शालू कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, पायल कुमारी, पूजा कुमारी समेत विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।