15वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत नासिक रवाना हुए युवाओं की टीम
Last Updated on January 18, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। 15वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत नासिक में दिनांक 20 से 26 जनवरी तक आयोजित हो रहे कार्यक्रम में गिरिडीह जिले से प्रतिभागिता दे रहे 20 युवाओं के दल हेतु ब्रीफिंग सेशन का आयोजन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 154वीं वाहिनी, प्रधानखंटा के प्रांगण में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता द्वितीय कमान अधिकारी दलजीत सिंह भाटी द्वारा की गई। इस अवसर पर उप कमांडेंट विनीता कुमारी, डॉ. हर्ष झा, जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
दलजीत सिंह भाटी द्वारा सभी प्रतिभागी युवाओं हेतु उपरोक्त कार्यक्रम को एक सुनहरा अवसर बताते हुए इसका भरपूर लाभ लेकर आगे बढ़ाने हेतु प्रेरणा दी गई। उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम का लक्ष्य आदिवासी युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु एक अवसर प्रदान करना है, जिसके माध्यम से वे देश के विभिन्न स्थानों में हो रही सामाजिक एवं आर्थिक प्रगति से अवगत होकर अपनी नेतृत्व क्षमता का विकास कर सकें। दलजीत सिंह भाटी द्वारा सभी प्रतिभागियों को यात्रा हेतु स्पोर्ट्स किट एवं यात्रा भत्ता भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे युवाओं की सुविधा एवं सुरक्षा को देखते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 154वीं वाहिनी द्वारा एक पुरुष एवं एक महिला एस्कार्ट मेंबर की प्रतिनियुक्ति भी की गई जो कि पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी युवाओं के विभिन्न सुरक्षा एवं अन्य आवश्यकताओं का ध्यान रखेंगे।
ब्रीफिंग सेशन के उपरांत द्वितीय कमान अधिकारी दलजीत सिंह भाटी द्वारा सभी प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम स्थल हेतु रवाना किया गया। 15 वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में गिरिडीह जिले से 20-20 युवाओं के कुल 13 दलों को भ्रमण हेतु विभिन्न स्थानों पर भेजा जाना है।