कार-ऑटो में जबरदस्त टक्कर, ऑटो ड्राइवर घायल
Last Updated on September 6, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। तिलैया रोड पांडेयडीह हीरोडीह थाना, जमुआ के मार्ग पर गुरुवार रात करीब 8:30 बजे एक फॉर व्हीलर और एक ऑटो मे जोरदार टक्कर हुआ जिसमें ऑटो ड्राइवर घायल हो गया और मौका पाते ही चार पहिया वाहन ड्राइवर फरार हो गया। मौजूदा ग्रामीणों ने प्रशानिक सहायता से उस घायल व्यक्ति को जमुआ हॉस्पिटल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार चार पहिया वाहन पर्वतरायडीह का है और ऑटो बलहारा का है जिसमें गलती उस चार पहिया वाहन का है। नजदीकी थाना हीरोडीह के प्रशासन द्वारा दोनों वाहनों को जब्त कर ले जाया गया और उचित करवाई करने का सांत्वना दिया है।