मेंटेनेंस को लेकर आज़ बंद रहेगी शहर की बिजली
Last Updated on October 2, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले में दुर्गा पूजा के मद्देनजर शहर और आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए बुधवार को मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। इस दौरान सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
ग्रामीण सहायक विद्युत अभियंता मघुसुदन मांझी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि डांडीडीह, अजीडीह और बस स्टैंड पावर सबस्टेशन से निकलने वाले सभी फीडरों की लाइन इस दौरान बाधित रहेगी। शहर के करीब-करीब सभी इलाकों के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस दौरान बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मेंटेनेंस कार्य का मुख्य उद्देश्य दुर्गा पूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है। मेंटनेंस के तहत पावर लाइनों की मरम्मत, उपकरणों की जांच, और आवश्यक सुधार कार्य किए जाएंगे। प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में अजीडीह, मोहनपुर, उदनाबाद, जम्बाद और आसपास के कई इलाके शामिल हैं।
इसमें नागरिकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय के दौरान बिजली के अभाव को लेकर पूर्व से तैयारी रखें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।